शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
जिला प्रशासन बालोद के द्वारा दसवी और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए डौंडी के मॉडल स्कूल में ब्लॉक स्तरीय विशेष कोचिंग कक्षा प्रारंभ हुई पहले दिन डोडी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 30 स्टूडेंट सम्मिलित हुए थे ब्लॉक स्तरीय विशेष कोचिंग क्लास के संचालक बीईओ जे एस भारद्वाज नोडल अधिकारी प्राचार्य विजय दवे ने बताया कि खंड स्तरीय विशेष कोचिंग क्लास में 60 बच्चों के लिए सीट है जिसे पढ़ाने के लिए 11 शिक्षकों विशेषज्ञों की टीम है कोचिंग क्लास सप्ताह में शनिवार और रविवार को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा एक विषय का पीरियड सवा सवा घण्टे का रहेगा मध्यांतर में स्वल्पाहार भी दिया जाता है उन्होंने बताया की कोचिंग क्लास के अंतर्गत दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान अंग्रेजी और बारहवीं कक्षा के बच्चों के लिए जीव विज्ञान भौतिक रसायन अंग्रेजी गणित का अध्यापन कराया जाएगा डोंडी मे पहले दिन प्रारंभ हुई इस कोचिंग क्लास के अवलोकन के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने पहुंच कर जायजा लिए उन्होंने बताया कि कोचिंग क्लास में डौंडी ब्लाक से प्रत्येक हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल से दो दो बच्चों को सम्मिलित किया जाना है पहले दिन क्लास में सहायक नोडल शमशेर बेग मिर्जा शिवबाबू पांडे संजय बंजारे वंदना धुर्व तांमसिह पारकर सत्येंद्र साहू सीआर साहू ओमन मार्कण्डे आदि शिक्षक थे