उतई। छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोने का अभिनय प्रयत्न
संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा जनपद स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता दिनांक 17 जनवरी को ग्राम हनोदा में सुबह 10 बजे रखा गया है । उक्त जनपद स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में जनपद पंचायत दुर्ग के सभी ग्राम पंचायत और नजदीकी नगरीय निकाय के लगभग 72 मानस मंडली इस प्रतियोगिता में शामिल होगी। जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेश भगत ने बताया कि यह आयोजन पिछले बार की तरह इस वर्ष भी राज्य शासन के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है इस आयोजन में जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गणों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही क्षेत्र के विधायक ,जिला पंचायत सदस्य,जनपद अध्यक्ष व सदस्य ,सरपंच गण इस आयोजन में आमंत्रित किये गये है।