(बेल्हारी में आयोजित रामायण मेला का 108 दीपों की महाआरती के साथ हुआ समापन )
जामगांव आर@मनीष चंद्राकर-दक्षिण पाटन के ग्राम बेल्हारी में 24 वें राज्य स्तरीय रामायण मेला महोत्सव का रविवार को 108 दीपों की महाआरती के साथ समापन हुआ इसके पूर्व श्रद्धालुओं ने यहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कुंड में आहुतियां डाली,कार्यक्रम में 30 मानस दलों ने रामायण के चुनिंदा प्रसंगो पर लोकगीत और सुमधुर भजन की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया,वहीं बालिका मंडलियों ने वाद्ययंत्रों पर सधी हुई लय में गीत संगीत का सुमधुर राग छेड़ते हुए वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया, मानस मंडलियों की अमृत वाणी से आम जनमानस ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाते नजर आए,कथा पंडाल में राम दरबार और अन्य साज सज्जा में प्राचीन भारतीय सनातन परंपरा की झलक दिखाई दिया ! इस मानस अनुष्ठान में यहां पहुंचे सभी आमंत्रित मानस वक्ताओं ने एक स्वर में रामचरितमानस की प्रासंगिकता को वर्तमान समय में अति आवश्यक बताते हुए उसे जीवन में उतारने की अपील की ! समापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं भाजपा नेता ललित चंद्राकर,कांग्रेस नेता नीलकण्ठ शुक्ला,समाजसेवी संतोष राठी,हलधर महमल्ला शामिल हुए,मौके पर उपस्थित श्रोताओं के मध्य जिलाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि वर्तमान दैनिक जीवन में श्री रामचरितमानस का यदि अनुसरण किया जाए तो जीवन में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है, मानस के अनुसरण से ही देश,समाज,गांव और परिवार में शांति और सुमति आएगी ! श्री वर्मा ने कहा कि प्रभु राम ने दुश्वारियों का सामना कर मनुष्य को जीवन में आने वाली दिक्कतों से लड़ने की कला व धैर्य बनाए रखने का संदेश दिया,वे अपने जीवन चरित्र से हमें अन्याय, असत्य और गलत का विरोध करना भी सिखाते है उन्होंने हिन्दू धर्म और संस्कृति पर मतांतरण,लव जेहाद से हो रहे हमले पर जनमानस को आगाह भी किया ! मानस भूषण आशीष सिन्हा ने कहा कि सभी प्रकार के दुख,संताप को दूर करने के लिए रामचरितमानस का पाठ यही एकमात्र उपाय है। मानस रत्न से अलंकृत रामकुमार शांडिल्य ने कहा कि रामायण के वाचन, श्रवण और चिंतन से जीवन के सभी समस्याओं का समाधान संभव है,आयोजन समिति युवा मित्र मण्डल के अध्यक्ष मनीष चंद्राकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिये सभी का आभार जताया ! इस दौरान पं अनिल शर्मा,यादमल गोलछा,सनत शर्मा,
,दीपक बंसोड़,भूषण चन्द्राकर,संदीप शर्मा,रामसिंह बंसोड़,अमित राठी,ईशु बंसोड़,नरेश महतो,विक्रमादित्य साहू,अभिषेक सेन,लेखनारायन जारके,मोहित निषाद,धनंजय प्रजापति,,उत्तम रिगरी,बिसहत साहू,नेवेन्द्र प्रजापति,रोमन साहू,भेंन चन्द्राकर,संतोष लहरे,अंकित शुक्ला,कन्हैया साहू,सोमन यादव,हरिश्चंद्र साहू,बालमुकुंद नागवंशी,प्रदीप तोमर,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे !
■ 14 मानस दलों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये मिला सम्मान–
इस तीन दिवसीय आयोजन में पुरूष वर्ग में शक्ति संगम मानस परिवार भिम्भौरी बेमेतरा ने सार्थक प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया ,वहीं कोसगोंदी द्वितीय,मोहरेंगा धमधा तृतीय,परसाही एवं रिसामा ने पंचम क्रम में स्थान बनाया ! महिला वर्ग में जय माँ छुरिया मानस दल बिरझुटोला मोहला अव्वल रही,श्याम नगर राजिम द्वितीय,चारामा तृतीय,कपसदा चतुर्थ व दर्रीपार भखारा पांचवे स्थान पर रही, इसके अलावा उत्कृष्ट गायन के लिये राम रहीम चितौद,अनुशासन के लिये परसदा कांकेर, वादन में कैम्प 2 भिलाई और सारगर्भित व्याख्या के लिये बंजारिधाम रायपुर को सम्मान मिला !