दुर्ग/जिले के त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 के लिए मतदान दिवस 09 जनवरी, सोमवार को घोषित किया गया है। अतः कारखाना अधिनियम तथा दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कारखानों/ संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत श्रमिक/कर्मचारियों के लिए मतदान के दिन अर्थात 09 जनवरी को राज्य शासन द्वारा संबंधित निर्वाचित क्षेत्र में अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सातों दिन संचालित होते हैं, वहां प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान प्रकिया में सम्मलित होने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।