जल है तो जीवन है और जीवन है तो कल है! ये तो सुना ही होगा लेकिन यहाँ तो कल ही सुरक्षित नही है क्योंकि डौण्डी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 के नागरिकों को जल ही नसीब नहीं हो रहा है ।नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 आवासपारा में पिछले कई महीनों से वार्डवासी पानी की समस्या से ग्रसित है। वार्ड में पिछले कई महीनों से पानी नही आ रहा है।जिस के चलते वार्डवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। नगर पंचायत द्वारा हर घर तक पानी पहुंचाने का सपना तो दिखाया था लेकिन यह सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है। नगर पंचायत डौंडी ने हर घर के अंदर नल का कनेक्शन लगाया तो है। और नल टैक्स के रूप में लगभग180 रुपए हर महीने चार्ज भी करता है। उसके बाद भी वार्ड क्रमांक 4 के नागरिकों को जल नसीब नहीं हो रहा है। एक और जहाँ प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक नल आता है। वही शाम को 5 बजे से 6 बजे तक नल आता है। परंतु वार्ड क्रमांक 4 आवासपारा में पिछले कई महीनों से पानी नही आ रहा है जिस पर वार्डवासियों द्वारा लगातार नगर पंचायत का ध्यान आकर्षित किया गया है। परंतु आज तक स्तिथि वही है। वार्डवासियों को आज भी पैदल चलकर बोरिंग के माध्यम से पानी लाना पड़ता है। जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। वही लाखों रुपए खर्च कर हर घर के अंदर नल का कनेक्शन देने का कोई भी फायदा उन्हें नहीं मिल रहा है। वार्डवासी लताबाई सोनी, गंगा बाई निर्मलकर, कमल चक्रधारी,कमल निषाद समेत कई लोगो का कहना है कि पहले घर में ही नल आ जाता था जिससे वे घर मे ही पानी भर लेते थे परन्तु अब कई महीनों से नल में पानी नही आ रहा है जिस के चलते हमे पैदल चलकर दूर बोरिंग जाना पड़ता है। कभी-कभी पानी आता है तो भी सिर्फ नाम के लिए उससे एक बाल्टी भी नहीं भरती बोरिंग भी हमारे घर से काफी दूर है जिस वजह से हमे बहुत परेशानी हो रही है। आवास पारा में रहने वाले कई लोगों ने लंबे समय से परेशानी के चलते अब बोर लगा ली है परंतु गरीब तबके के लोग जोकि बोर करवाने में असमर्थ है उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उक्त पर नगर पंचायत सीएमओ का कहना है कि इस के बारे में कोई लिखित जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। आम जनता को उनके मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए उक्त के संबंध में जांच कराता हूं