पाटन=ग्राम गुजरा में रामायण समिति का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष मधुकांत साहू, उपाध्यक्ष रमाकांत धीवर/सूरज साहू, सचिव हीरामण कौशिक/जितेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष भूपेंद्र विश्वकर्मा/ रामकुमार पटेल, संचालक व सरंक्षकगण के रूप में सरपंच पीताम्बर पटेल ग्राम पंचायत गुजरा, लक्ष्मण वर्मा, भोलाराम पटेल, भगवती कौशिक, बिसाहूराम लांजीवार, बलवंत वर्मा, बिसौहाराम वर्मा,गोकुल धीवर, पंचम धीवर, संजय शर्मा, यशवंत साहू, हेमेंद्र वर्मा, अंकलहु साहू आदि उपस्थित रहे।