* छुरा…. मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत जरगांव के नवाडिही में विश्व ब्रेल लिपि दिवस पर दिव्यांग छात्र धनराज कुमार ध्रुव पिता नरेंद्र ध्रुव का सम्मान करने पहुंचे छुरा के समाजसेवी मनोज पटेल दिव्यांग धनराज कक्षा पांचवी स्कूल सक्षम दिव्यांग विद्यालय राजीम ब्रेल लिपि का छात्र हैं। 10 वर्ष का नन्हा बालक बहुत ही हुनरमंद कामयाबी की शिखर पर बढ़ता हुआ अपने परिवार तथा ग्राम का नाम निरंतर रोशन कर रहा है शीतकालीन अवकाश पर अपने गृह ग्राम मे पहुंचे धनराज ध्रुव से विशेष रुप से बातचीत हुआ। इन्हीं बीच उनसे कलाकारी के भी परिचय हुआ उन्होंने बताया कि बैंड बाजा, नाल, टासक आसानी से बजा लेते हैं, पढ़ाई में भी होनहार धनराज बचपन से आंख से दिव्यांग हैं। दिव्यांग छात्र वाद्य यन्त्र बजाने में माहिर हैं , वह और भी कई प्रकार के वाद्य यंत्र बजाने का कार्य कर रहे है उनके इस कलाकारी को देख समाज सेवी मनोज पटेल ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की lइस अवसर पर अशोक कुमार मिश्रा प्रधान, प्रेमनारायण ध्रुव संकुल समन्वयक, संतोष कुमार साहू शिक्षक, श्रीमती रामेश्वरी मांझी शिक्षिका समाजसेवी मनोज पटेल, जीवेश्वर पटेल,रेखराम ध्रुव,व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जरगांव के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।