*नारीबारी यमुनापार* मंडल नारीबारी में बुधवार को माननीय *प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी* की मां हीराबा की आकस्मिक निधन होने के कारण एक श्रद्धांजलि शोक सभा मंडल में आयोजित किया गया जहां पर मंडल *अध्यक्ष अंजनी लाल * ने कहा कि समूचे विश्व को अपने सामने झुका लेने वाले ऐसे प्रधानमंत्री मोदी जी के माता जी को नमन करते हुए कहा कि ऐसी मां जिन्होंने ऐसा बीर सपूत दिया जिसने पूरे विश्व में भारत का डंका बजाया तथा त्याग, तपस्या की मूर्ति थी हीरा बा उनका निधन अपूर्णीय क्षति है आज पूरा देश प्रधानमंत्रि जी के साथ उनके इस दुख की घड़ी मेसाथ खड़ा है कार्यक्रम का *संचालन मंडल उपाध्यक्ष राजेश केसरवानी जी* ने किया और कहा कि देश के लिए एक वीर सपूत देने वाली मा हिरा बा को मंडल परिवार शत-शत नमन करता है शोक सभा में प्रमुख रूप से मंडल *उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, दिवाकर त्रिपाठी ,मंडल महामंत्री ऋषि मोदनवाल, मंडल मंत्री प्रदीप चतुर्वेदी ,अर्जुन गुप्ता, अशोक मिश्रा, महेश सिंह, प्रदीप केसरवानी* आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे *