शुभम गुप्ता की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय आरक्षण विरोधी महारैली में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के लोकप्रिय मंत्री अनिला भेड़िया के मार्गदर्शन में डौंडी ब्लॉक के समस्त पंचायतों के समाज के प्रमुख नेता एवं कांग्रेश कार्यकर्ता मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में रायपुर के रवाना हुए। जहा आरक्षण विरोधी महारैली में भाग लिए गत दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण को लेकर एक विधेयक पास किया और उसे राज्यपाल राजभवन को भेजा था लेकिन राज्य द्वारा इस आरक्षण विधेयक पर अपनी मुहर नहीं लगाई इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एवं अनिला भेड़िया के मार्गदर्शन में बालोद जिले के डौंडीलोहारा क्षेत्र के डौंडी ब्लाक के हजारों कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए।