हेमन्त तिवारी,,
पांडुका /छत्तीसगढ़ में बहु चर्चित स्वयंभू शिवलिंग किशनपुर के महिमा का उल्लेख गीत के माध्यम से अंचल के लोक कलाकारों ने किया है जो ग्राम फुलझर घटारानी निवासी लोक गायक गौकरण मानिकपुरी द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी में किया गया है जिसमें उसने स्वयं स्वरवद्ध किया है और युगल स्वर मंदिर हसौद निवासी तथा मया के संदेश लोक कला मंच फुलझर की गायिका ललिता यादव की हैं जिसे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध विडियो वर्ल्ड सुंदरानी ने इसी हफ्ते रिकार्ड कर चैनल पर प्रसारित किया हैउल्लेखनीय है कि इस बहुचर्चित शिवलिंग जिला महासमुन्द के पिथौरा वि खं के किशनपुर गांव के खेत महुआ वृक्ष के नीचे इसी वर्ष जुलाई माह में स्वयंभू के रूप में प्रगट होना बताया जाता है और विश्वास के आधार पर मान्यता है कि जिसके दर्शन और वहां के मिट्टी लगाने से। शरीर के कष्टों का निवारण भी होता है इस वास्ते वहां श्रद्धालुओं की भीड़ दिनोदिन बढ़ती जा रही है जहां छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु अन्य राज्यों से भी आस्थावान भक्त हजारों की संख्या में दर्शक लाभ लेने पहुंच रहे हैंजिसे देखते हुए अंचल के ग्राम फुलझर घटारानी के लोक कलाकार और साहित्यकार गौकरण मानिकपुरी ने गीत रचना कर सुंदरानी विडियो वर्ल्ड में गाया है जिसका विमोचन रायपुर स्थित सुंदरानी विडियो वर्ल्ड मौदहापारा में किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता और छत्तीसगढ़ी लोक कला जगत के भीष्म पितामह मोहन सुन्दरानी गायक गौकरण मानिकपुरी गायिका ललिता यादव कु दामिनी मानिकपुरी उपस्थित थे इस आडियो वीडियो के निर्देशक लखी सुंदरानी हैइस उपलब्धि के लिए सिरजन लोक कला एवं साहित्य संस्था सिरजन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ दीनदयाल साहू भिलाई केन्द्रीय प्रतिनिधि डॉ ईश्वर तारक रायपुर गरियाबंद जिला अध्यक्ष सेवक ठाकुर बाबूलाल साहू उपाध्यक्ष गंगा बाई मानिकपुरी कोषाध्यक्ष चैतू तारक सचिव चुम्मन सिन्हा यश कुमार साहू संरक्षक बुधारू यादव संयोजक खेम निषाद और गिरवर ध्रुव तुलेश्वर घृतलहरे पवन घृतलहरे यशोमती सेन साहित्यकार नूतन लाल साहू हलधर नाथ जोगी गोकुल साहू भागवत सेन गौतम सिन्हा डोमन साहू आदि ने हर्ष जताया है ।