दीपशिखा विद्यालय में दो दिवसीय खेल महोत्सव संपन्न

उतई ।प्रतिवर्षानुसार दीपशिखा विद्यालय डुमरडीह, उतई में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन रखा गया। प्रथम दिवस में खेलों का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री डिकेंद्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई थे। विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर श्री सनीर साहू एम आई सी मेंबर नगर पालिक निगम रिसाली, श्री जहीर अब्बास नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला योजना समिति नगर पालिक निगम रिसाली थे। समस्त अतिथियों ने मशाल प्रज्वलित एवं ध्वजारोहण कर खेलों का शुभारंभ किया। छात्र प्रतिनिधियों ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । मुख्य अतिथि श्री डिकेंद्र हिरवानी ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है इससे हमारा तन मन स्वस्थ रहता है‌। विद्यालय ही वह स्थान होता है जहां पर विद्यार्थी विद्या अध्ययन के साथ – साथ संस्कारवान बनते हैं। छात्र-छात्राओं को संस्कारित होना आवश्यक है । संस्कारवान बच्चे ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं और हमारे समाज एवं देश को उच्च शिखर तक पहुंचा सकते हैं। हमें अपने संस्कार को कभी नहीं भूलना चाहिए। एम आई सी मेंबर श्री सनीर साहू ने कहा कि खेलों को हमेशा ही खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए। खेलों में हार जीत तो लगी रहती है ।आपने भी विद्यार्थियों को संस्कारवान बनने पर जोर दिया ।सभी अतिथियों का अभिनंदन करते हुए दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव श्री डी एल सिन्हा ने खेल जगत में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि विद्यालय से खेलते हुए खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचते हैं इस प्रकार से विद्यालय इन ऊंचाइयों पर पहुंचने का एक प्रथम पायदान होता है । विद्यालय में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें खो – खो ,कबड्डी , क्रिकेट, डॉजबॉल ,कैरम, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, रस्साकशी ,लंबी कूद, गोला फेंक एवं 100 मीटर 200 मीटर दौड़ इत्यादि शामिल रहे। दो दिवसीय खेलों का शुभारंभ अतिथियों द्वारा रस्सा खींच से कराया ।सभी प्रतियोगिताओं में छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धक प्रदर्शन रहा। इन खिलाड़ियों को तराशने में और ऊंचाइयों तक ले जाने में विद्यालय के पूर्व पी टी आई दीपक विश्वकर्मा एवं वर्तमान पी टी आई तरुण यादव की अहम भूमिका रही ।इस अवसर पर प्राचार्य श्री के आर सिन्हा, पालक शिक्षक समिति के सदस्य श्री छत्रपाल सिंह राजपूत, रवि चंद्राकर, बी एल देशलहरे ,धनराज गजपाल, प्रभारी प्राचार्य ,श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती शांता सोनवानी एवं सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थे । प्राचार्य श्री के आर सिन्हा आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *