पाटन।जामगांव आर बिजली फीडर में खड़ी अशोक लीलैंड के चार पहिया वाहन में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दिया।जिससे की गाड़ी का समाने का हिस्सा जलकर खाक हो गया। क्षेत्र के जे ई ने इसकी जानकारी दी तब गाड़ी मालिक समीर घटना स्थल पर पहुंचा तब तक वाहन जल चुका था। बताया जा रहा है की फीडर में ड्यूटी कर रहे लोगो ने जब धुंआ देखा तो जानकारी दी। गाड़ी मालिक ने बताया की समय रहते आग को बुझाने का प्रयास किया जाता तो गाड़ी बच जाता। फिलहाल हॉल जामगांव आर पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाम गांव आर फीडर ने किराए की गाड़ी से बिजली कंपनी के कर्मचारी फील्ड में आना जाना करते है।गाड़ी शाम को करीब 9 बजे फीडर में खड़ी की गई।उसके करीब दो घंटे बाद ही गाड़ी में आग लग गई।आगजनी संदिग्ध बताया जा रहा है।गाड़ी मालिक ने कुछ लोगो पर शक किया है जिसका नामजद सूचना थाने में देने के बात कह रहे है।