**बेमेतरा(सुनील नामदेव बेमेतरा) विकासखंड स्तरीय सतनाम संदेश रथ यात्रा समापन समारोह में पहुंची श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा, विकासखंड स्तरीय सतनामी समाज विकास समिति के द्वारा आयोजित सतनाम संदेश रथ यात्रा समापन में मुख्य अतिथि श्रीमती शशिप्रभा गायकवाड सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा शामिल हुएसर्वप्रथम संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की शैल चित्र में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्ध की कामना कीअपने उद्बोधन में कहा कि- सतनाम संदेश रथ यात्रा के द्वारा संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबाजी की संदेश को जन जन तक पहुंचाने एवं सामाजिक एकीकरण हेतु समाज को प्रेषित करने के उद्देश्य बाबा का जन्म अलौकिक शक्तियों के साथ हुआ था. घासीदास ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए ‘मनखे-मनखे एक समान’ का संदेश दिया संत बाबा गुरू घासीदास के संदेश किसी एक समाज के नहीं पूरी मानवता के कल्याण के लिए हैं। उन्होंने सरल शब्दों और सरल भाषा में सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलना सिखाया।सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की आगामी 266 जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है और अनुकरणीय हैं और सतनाम संदेश रथ यात्रा का शुभारम्भ चेटवा पूरी धाम से लेकर विभिन्न गांव से गुजर कर बेरला ब्लाॅक के कुसमी गांव मे समापन किया गया इस अवसर पर कुलेश्वर कुर्रे अध्यक्ष सतनामी समाज, सुखदेव टंडन उपाध्यक्ष सतनामी समाज, खैदू बंजारे कृषि रत्न सम्मानित, चन्द्र कुमार सोनवानी,मुकेश सेवक, शिव चंदेल, धरम दास, दुलारी टंडन, सहोदरा सेवक, साधन कुर्रे, सविता गायकवाड, शकुन देहरे, सरिता कुर्रे, विजय कुर्रे महा सचिव प्रगति शील सतनामी समाज, गुलाब बाई, उबारण दास, सुरूज टंडन, लखन टंडन, सहित भारी संख्या मे ग्राम वासी उपस्थित रहे।
सतनाम संदेश यात्रा में शामिल हुई शशिप्रभा गायकवाड जिला पंचायत सदस्य
