एकीकृत पोषण प्रबन्धन तत्व की दी गयी जानकारी

*रायपुर-रिलायंस फाउंडेशन रायपुर की एक नई पहल महिला किसानों को खेती बाड़ी में आगे बढ़ाने हेतु रायपुर जिला के अभनपुर तहसील में स्थित ग्राम खट्टी में फसल में एकीकृत पोषण प्रबंधन की जानकारी देने के लिए ऑडियो कॉन्फ्रेंस का कार्यक्रम आयोजन किया गया।फसल में पोषण प्रबंध की जानकारी देने की लिये कृषि विशेषज्ञ तारेंद्र साहू सर मोबाइल के माध्यम से सीधे महिला किसानों से जुड़े हुए थे।महिला किसानों में भी एक नई उमंग व खेती से सम्बंधित नई जानकारी जानने की उत्साह देखने को मिला महिला किसानों ने मृदा परीक्षण की जानकारी लिए साथ ही जैव उर्वरक के प्रयोग व उनकी कितनी मात्रा डाले इनके बारे में प्रश्न किया साथ ही हरी-नीली शैवाल की उपयोग विधि के बारे में पूछा गया प्रति एकड़ पोटाश फास्पोरास व यूरिया की मात्रा कितनी होनी चाहिए इनके ऊपर प्रश्न किया गया और श्री साहू सर जी ने सभी महिला किसान के प्रश्नो के उत्तर सरल व विस्तार तरीके से दिया।और प्रयोग विधि भी बताया।कार्यक्रम में खट्टी से अनामिका यादव झामेश परिहार(कृषक मित्र) शिवा छपरिया(पशु सखी) कुसुम साहू चन्द्रिका निषाद दिलेश्वरी निषाद ईशा ध्रुव ललिता साहू 30-35 महिला किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *