रसेला – ग्राम पंचायत रसेला में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री रामचंद्र जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिगेन्द्र ठाकुर सरपंच संघ के उपाध्यक्ष,परमेश्वर यादव उपसरपंच,डी आर यादव ग्राम प्रमुख,लोक राम यादव ग्राम पटेल,बशीर खान ग्राम प्रमुख परमेश्वर राजपूत,मनोज पटेल समाजसेवी,पुनितराम ठाकुर, मंचासीन थे।सभी अतिथि जनों का गुलाल लगाकर स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिगेन्द्र ठाकुर ने कहा कि दिव्यांग कोई प्रकार के होते हैं कोई आंख से कोई पैर से बोलने में और शासन की योजनाओं का लाभ लेना को कहा और सभी दिव्यांग जनों को दिव्यांग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया इस कडी़ में परमेश्वर यादव उपसरपंच ने दिव्यांग जनों को दिव्यांग दिवस की बधाई दी।और इसी प्रकार सभी अतिथि जनों के द्वारा दिव्यांग जनों को शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया जिसमें सुमित्र बाई,रोशन,जगत सतनामी,नीरज कुमार भूंजिया,हुमन,परमेश्वर,धनसिंह ,भगवंतीन,मोहन समाजसेवी बीरबल सोनवानी,रेखराम ध्रुव,उपस्थित थे।