मुरमुरा में कालेज की मांग पकडी़ जोर क्षेत्र सहित ग्रामीणो के लिए वरदान साबित होगा

हेमंत तिवारी,,,पाण्डुका से,,

पाण्डुका / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद जिले के दो दिवस प्रवास पर रहेंगे जिसकी शुरूआत छुरा ब्लाक से करेंगें इस बीच लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनेगें और मांगो को पूरी करेंगें ऐसे में मुरमुरा सहित अंचल के बहुप्रतिशत मांग जो हमेशा से मुरमुरा गांव में अंचल वासीयो की रही है। जिसमें प्रथम शिक्षा को लेकर है।बता दे कि जिसमें ग्राम मुरमुरा के वनांचल क्षेत्र में लगभग 22 गांव है यहाँ बारहवी पास होने के बाद इन स्कूली बच्चो को आगे पढाई के लिए लगभग 30 किलोमीटर राजिम, गरियाबंद, छुरा, या 70किलोमीटर रायपुर 45 कि. पी. अभनपुर जाना पड़ता है जो चारो दिशा में उच्च शिक्षा संस्थान शासकीय महाविद्यालय की सुविधा उपलब्ध नही है जिसके कारण यह क्षेत्र के अधिकांश बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। जिसमें लड़कियों की संख्या ज्यादा है। जिसमें ग्राम मुरमुरा में महाविद्यालय खुलवाने के लिए आस पास के 22 ग्राम पंचायतो का लिखित में सहमति है। यह ग्राम मुरमुरा का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहाँ पर महाविद्यालय की मांग की जा रही है जिसमें मुरमुरा विद्यालय चार सौ से अधिक छात्र छात्राएं अध्ययनरत है एवं आठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का केन्द्र बिन्दू हैं। ऐसे में अगर महाविद्यालय खुल जाता है तो बच्चों को आगे की पढा़ई जारी रखने में सुविधा मिलेगी क्योकि कालेज की दूरी होने से अधिकतर बच्चे बारहवीं के बाद पढा़ई छोड़ देते है यहाँ कालेज खुलने से मुरमुरा अंचल सहित पाण्डुका, तरिघाट, छुईहा, सांकरा, कुरूद, अतरमरा, रजनकटा, लोहर्सी, भेण्डरी, के छात्र छात्राओं को भी सुविधा मिलेगी जिससे अंचल वासियो के लिए अहम मुद्दा है। जिसको लेकर ग्रामीण हमेशा से मानो इस समय का इंतजार था। क्योकि इन मांगो को लेकर पूर्व में भाजपा शासन में अंचलवासियों ने आवेदन किया था पर मांग पुरी नही हुई। ऐसे में बघेल सरकार से क्षेत्रिय मांग को लेकर क्षेत्र वासियों को काफी उम्मीदे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *