*गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में संस्कृत विद्यमंडलम एवं महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी रतनपुर के द्वारा गीता महाग्रंथ पर गोष्ठी कार्यक्रम मंदिर परिसर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छ. ग. योग आयोग एवं अध्यक्षता डॉ सुरेश शर्मा अध्यक्ष संस्कृत विद्यमंडलम द्वारा किया गया।प्रमुख वक्ता के रूप में महामाया मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष आशीष सिंह, संस्कृत विद्यमंडलम के प्रोफेसर तयोनिधि वैष्णव, इतिहास वेत्ता डॉ रविन्द्र नाथ मिश्र, प्रोफेसर पर्थ सारथी राव, महामाया प्रबंध के सचिव अरूण शर्मा, प्रोफेसर डी के पाण्डेय, श्रीमती पूर्णिमा पाण्डेय सचिव संस्कृत विद्यमंडलम, श्री लक्ष्मण साहू सहायक संचालक संस्कृत विद्यमंडलम सहित मंदिर ट्रस्ट समिति के सदस्य गण एवं संस्कृत पाठशाला मंदिर ट्रस्ट के प्राध्यापक व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।*