पाटन.ग्राम पंचायत भोथली में 1 करोड़ 20 लाख के कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम 23 दिसम्बर को सम्पन्न हुवा। जिसमे नवीन पंचायत भवन,निसाद समाज भवन,साहू समाज भवन,सी सी रोड़, नाली निर्माण,सार्वजनिक शौचालय,पक्की रोड निर्माण बटालियन,आदि शामिल है लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि हर्षा लोकमनी चंद्राकर जनपद अध्यक्ष पाटन,अध्यक्षता खेमलाल देशलहरे जनपद उपाध्यक्ष पाटन, विशेष अतिथि के रूप में टीकाराम साहू जनपद सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष हर्षा लोकमनी चन्द्राकर ने गुरु घासीदास बाबा का स्मरण करते हुए कहा कि बाबा जी का संदेश आज के समय मेंअनुसरण करने योग्य है सत्य एव अहिंसा के समर्थक थे आज इस बात की जरूरत है देश को तभी राष्ट्र एक रह सकता है। श्रीमती चन्द्राकर ने बेटियों पर हो रहे अनाचार पर चिंता जताते हुए कहा जब बेटा बेटी एक समान की बात को सामने लाना चाहिये अब समय है जब हम बेटों को संस्कारित बनाये इसे हमे अपने ही बेटो को समझाइश देकर करना है तभी समाज मे जागरूकता आएगी उन्होंने छोटे से गांव में हो रहे विकास के लिये ग्राम वासियो को बधाई दिया ।कार्यक्रम की शुरुवात स्कूली बच्चों द्वारा छग लोक पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में ग्राम के वरिष्ट जनों,के साथ शिक्षकों का भी सम्मान किया गया जिसमें प्रधान पाठक परमेश्वर टंडन,ललित कश्यप प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला ,पूर्व सरपंच मनबोध साहू एवं मितानिनों का समम्मान कियॉ गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच गंगा प्रसाद निषाद,उप सरपंच आशा टोप्पो ,फेरहा राम धीवर मोनू साहू,कैलाश यादव, राजेश बघेल, पवन वर्मा,शिवा साहू,मुरली निषाद,मुकेश्वर साहू,चेतन साहू,श्रवण साहू,नेहरू निषाद,धर्मिन साहू,त्रिवेणी निषाद,अंकलहिं साहू,हेम बाई साहू,पूर्णिमा साहू,गंगा बाई साहू उपस्तित रहे।आभार व्यक्त दशमत सोनवानी सचिव ग्राम पंचायत भोथली ने एवं कार्यक्रम का संचालन ललित बिजौरा ने किया।