पाटन. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन ब्लॉक के ग्राम करसा पहुंचे। वे यहां प्राथमिक शिक्षा देने वाले शिक्षक रहे स्व.रमादीन साहू के असामयिक निधन पर पर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे थे। आज 23 दिसम्बर की सुबह 5 बजे रिटायर्ड शिक्षक व स्थानीय साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष रामधीन साहु का आकस्मिक निधन हो गया। स्व रामधीन साहु स्वर्गीय डॉ होरीलाल साहू व लेखराम साहू के पिता थे। रिटायर्ड शिक्षक स्व रामधीन साहू ने छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कक्षा 3 री से पाचवी तक पढाये थे ।जिनके निधन की सूचना मिलते ही श्री बघेल ने निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर परिवार जनों से मिले।