स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत् निगम अधिकारियों को आयुक्त ने दी जिम्मेदारी: डिस्पोजल, पानी पाउच विक्रय पर निगम अधिकारियों की रहेगी निगरानी

दुर्ग. निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज डाटा सेंटर में लोक कर्म विभाग, राजस्व विभाग, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत् लक्ष्य अनुसार कार्य करने की जिम्मेदारी दिये । शहर की स्वच्छता के लिए उन्हांेंने अधिकारियों से कहा बड़े पैमाने पर शहर के बहुत से हिस्सों में डिस्पोजल, पानी पाउच और झिल्ली पन्नी पड़े नजर आ रहा है जो बेतरतीब ढंग से पड़ा रहता है। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत् निगम के सभी विभागों के 60 अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल कार्यो के साथ-साथ प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 2 बजे तक वार्डो के समस्त गलियों, रिक्त प्लाटों में पड़े कचरे, सड़क किनारे पड़े हुये झिल्ली, पन्नी, नालियों की सफाई के बाद निकलने वाला मलमा एवं मुख्य मार्गों का गहन निरीक्षण कर विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्य का फोटो जीपीएस लोकेशन के साथ गु्रप में डालने कहा है। बैठक में कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, टी0के0 देव, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, राजू पोद्दार, समस्त उपअभियंता, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सभी स्वच्छता निरीक्षक, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहा0 राजस्व निरीक्षक, सभी सफाई सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त श्री बर्मन ने शहर की स्वच्छता की समीक्षा करते हुये सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बेहतर सफाई के लिए उनके काम को सराहा। उन्हांेने बैठक में कहा सबसे अधिक डिस्पोजल और पानी पाउच, प्रतिबंधित पाॅलिथीन शहर के विभिन्न जगहों पर पड़े हुये नजर आता है। उन्होेंने बताया इस एक माह में नगर निगम ने समस्त 60 वार्डो से 8000 टन कचरा उठाकर शहर की सफाई किया है। आप सभी इस कार्य के लिए बधाई के पात्र हैं। परन्तु अभी भी सफाई कार्य में ठीक से सुधार नहीं आया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित कर कहा सभी को एक-एक वार्ड निगरानी के लिए दिया गया है सफाई कार्य स्थल की निगरानी के साथ ही स्थल की साफ-सफाई को जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो पोस्ट करें, इसके अलावा यह देखें कि आपके वार्ड क्षेत्र में किन लोगों के द्वारा डिस्पोजल और पानी पाउच विक्रय किया जा रहा है कहाॅ और कौन इसका उपयोग कर रहा है एैसे लोगों की फोटो खींच कर भी गु्रप में पोस्ट करंे, ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित किया जा सके।
उन्होंने कहा आप सभी अपने-अपने वार्ड में तैनात रहें, आम जनता को बतायें कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अभियान जारी है। किसी भी प्रकार से कचरा फैलाने गंदगी करने पर कड़ी कार्यवाही जारी है। यदि किसी के द्वारा डिस्पोजल व पानी पाउच विक्रय किया जाता है तो उसे तत्काल बंद करायें। जिला कलेक्टर महोदय द्वारा डिस्पोजल व पानी पाउच पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर कार्यवाही करने निर्देश दिये। उन्होंने कहा डिस्पोजल गिलास, कटोरी, चम्मच, पानी पाउच के फैले रहने से ही अधिक गंदगी दिखायी देता है। उन्होंने कहा सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यो को ठीक से करें। नाली निकासी के लिए मुहाना का निरीक्षण कर लें कि कोई जाम तो नहीं हैं, नाली में मलमा भरा है उसे बेगार लगाकर तल से साफ करायें। किसी भी वार्ड में कचरा डम्प न हो इसका ध्यान रखें, लोगों को बतायें कि कचरा लेने वाले आयेगें अपने घरों और दुकानों का कचरा उन्हें देवें। यदि किसी के द्वारा कोई पुराने डम्प स्थल पर कचरा डाला जाता है तो तत्काल उसकी फोटो खींच कर गु्रप में भेजें। यह ध्यान रखा जाए कि नाली और सड़क किनारे किसी भी प्रकार से झिल्ली, पन्नी न मिले। उन्होंने कहा अभियान के अंतर्गत दुर्ग शहर को डस्टबीन फ्री शहर बनाया जाना है। जहाॅ भी कन्टैनर रखा हो उसे तत्काल वहाॅ से हटवायें। वार्डो के प्रत्येक स्लम क्षेत्रों का भ्रमण करें, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करें, वहाॅ की नालियों और सड़कों की सफाई की स्थिति का जायजा लेवें। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को समय सीमा में कार्य पूरा करने निर्देश दिये।
उन्होेनंे कहा भ्रमण और निरीक्षण के दौरान किसी भी दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित पाॅलीथिन, डिस्पोजल, पानी पाउच विक्रय करते पाये जाने, रखे जाने पर उसकी फोटो खींच कर गु्रप में भेजें ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। बेगार द्वारा लगाये गये कार्य को सुनिश्चित करें, सही स्थान पर बेगार नहीं लगाये जाने पर संबंधित की जानकारी गु्रप में अवश्य देवें। उन्होंने कहा सड़कों की सफाई के दौरान देखें कि सड़क पर मिट्टी तो नहीं जमी हुई है यदि मिट्टी जमी है तो उसे बेगार लगाकर निकलवायें। बेगार के माध्यम से किये जा रहे कार्य, स्थल और कर्मचारियों की जानकारी गु्रप में देवें। उन्होंने कहा जिनके भी वार्डो में तालाब हो वहाॅ वे बेगार लगाकर उसकी अच्छी सफाई करायें तथा आम नागरिकों को तालाब में गंदगी नहीं करने से मना करें। उन्होंने कहा सभी शौचालयों तक जाने के लिए मुख्य मार्ग से शौचालय तक का रास्त साफ और ठीक रहे इसका भी ध्यान रखें। रेल्वे स्टेशन के सामने इंडियन काफी हाउस से लेकर चैक तक सड़क का सौदर्यीकरण किया जाना है अतः उसकी सफाई करायें। बैठक में उपअभियंता ए0आर0 रहंगडाले, गिरीश दीवान, राजकुमार जैन, राजकिशोर पालिया, विनोद मांझी, भीमराव, स्वेता महलवार, आसमा डहरिया, भारती ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेन सिंह मंडावी, राजेन्द्र सराटे तथा राजस्व विभाग, और स्वास्थ्य विभाग के सफाई सुपरवाईजर व अन्य उपस्थित थे।

                                              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *