दुर्ग. नगर पालिक निगम दुर्ग के निगरानी दल के लोगों की सूचना पर निगम स्वास्थ्य विभाग अमला ने आदित्य नगर में कुशा भाऊ ठाकरे भवन के पीछे निवासी चंदन सिंह पर 2000 रु0 का जुर्माना लगाया। श्री सिंह द्वारा आदित्य नगर सड़क पर अपने पालतू कुत्ते का टायलेट करा दिया था। निगम का निगरानी अमला ने तत्काल उसकी फोटो खींच कर निगम गु्रप में पोस्ट कर दिया था। जिसके आधार पर स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर घर जाकर कार्यवाही की। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने सभी सुपरवाइजरों, दरोगा को सख्त निर्देश देते हुये कहा है कि जहाॅ भी जिनके द्वारा भी कचरा फेका जाता है, गंदगी की जाती है, डिस्पोजल, पानी पाउच विक्रय किया जाता है फेका जाता है उसकी तत्काल फोटो खींचे और गु्रप में डालें। किसी के साथ कोई भी बहस न करंे। उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग सीधा कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में कचरा फेकने और गंदगी फैलाने वाले 13 लोगों से 7900 रु0 जुर्माना वसूल कर कड़ी चेतावनी दी गई। आदित्य नगर एमआईजी 298 निवासी चंदन सिंह द्वारा अपने पालतू कुत्ते को आदित्य नगर के मुख्य सड़क पर टायलेट करा दिया जिसका निगम स्वास्थ्य विभाग अमला ने फोटो खींच कर निगम गु्रप में डाल दिया गया। जिसे देखकर आयुक्त श्री बर्मन ने तत्काल जुर्माना लगाने निर्देश दिये। स्वास्थ्य अधिकारी गुप्ता श्री सिंह के घर जाकर 2000 रु0 जुर्माना काटा। इसी प्रकार रायपुर नाका ओव्हर ब्रिज के नीचे सड़क तक सीमेंट गमला फैलाकर व्यवसाय करने के कारण व्यवसायी से 1000 रु0 जुर्माना लेकर सड़क से सीमेंट गमला हटाने निर्देश दिये। निगम स्वास्थ्य अमला ने कचरा फेकने और गंदगी फैलाने वाले वार्ड एक नयापारा में पवन होटल, अपना पान ठेला से 200-200 रु0, राजीव नगर में कबाड़ी दुकान से 200 रु0, मुर्गी दुकान से 500 रु0, मध्यानी आटो, और शैलेष आटो से 500-500 रु0, गयानगर में सेलून से 200 रु0, गायत्री मंदिर वार्ड ग्रीन चैक में पानी दुकान और होटल से 500रु0, हरि देवांगन सर्विस सेंटर से 500 रु0, सुपर फ्लावर सेंटर से 200 रु0, कमलेश यादव से 200 रु0, मुरारी महोबिया पान ठेला से 200 रु0 लेकर सभी को कड़े चेतावनी दी गई। उनसे कहा गया कि किसी भी स्थिति में अपने दुकान के सामने कचरा न फैलायें, गंदगी न करें, आपके दुकान आने वाले ग्राहकों को समझायें कचरा झिल्ली पन्नी आदि डस्टबीन में डालें। उन्हें बताया गया कि नगर निगम द्वारा निगरानी दल गठित किया गया है वे कचरा फेकने वाले और गंदगी करने वालों की फोटो खींच कर निगम गु्रप में डाल रहे हैं जिसके बाद निगम स्वास्थ्य विभाग अमला उसके आधार पर मौके पर जाकर जुर्माना ले रहे हैं। अतः अनुरोध है कि कचरा एकत्र कर रखें, निगम की कचरा गाड़ी आने पर एकत्र कचरा उन्हें देवें। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा सुरेश भारती, राजू सिंह सहित सुपरवाईजर और अन्य उपस्थित थे।