भारत सरकार की दो दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय सभागार दुर्ग में

दुर्ग। भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय रायपुर द्वारा 14 से 15 सितंबर तक स्वामी विवेकानंद बहुउद्देशीय सभागार दुर्ग में स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव विषयक 2 दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर 2 दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के अंतर्गत स्कूली और कालेज के छात्र एवं छात्राओं के अलावा जनमानस के लिए परिचर्चा, रैली, प्रश्नमंच, विविध प्रतियोगिता एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा आमजनों में आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर जागरूकता का संचार किया जायेगा । इस 2 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रंगोली, निबंध , लेखन चित्रकला के अलावा मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता संबंधी सामग्री विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी ।

इसी कड़ी में 14 सितंबर को प्रातरू 11 बजे डॉ अरुणा पल्टा, कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अरूण वोरा , विधायक दुर्ग एवं धीरज बाकलीवाल माननीय महापौर दुर्ग के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन कर इस मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 12 से 01बजे तक जागरूकता रैली को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। दोपहर से रंगोली और निबंध प्रतियोगिता के लिए पंजीयन किया जाएगा और 03 बजे से रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा । रंगोली एवं निबंध, लेखन प्रतियोगिता आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर आधारित होगी । रंगोली प्रतियोगिता का विषय- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और निबंध प्रतियोगिता का विषय- ‘राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका’ प्रतियोगिता के पश्चात संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

दुर्ग में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी के अंतर्गत 15 सितंबर को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सुबह 11.30 बजे से चित्रकला व मेहंदी प्रतियोगिता का पंजीयन के पश्चात 12 बजे से शुभारंभ किया जायेगा । जिसका विषय आजादी का अमृत महोत्सव होगा। प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूल,कालेज के छात्र ,छात्राओं एवं महिला स्व सहायता समूह की सहभागिता होगी । समय 1.30 से 2.30 बजे तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । भाषण प्रतियोगिता का विषय रहेगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका’। भाषण और प्रश्नमंच प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूल और कालेज के विद्यार्थीयों की सहभागिता होगी ।
दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम (विभागीय पंजीकृत दल द्वारा) प्रस्तुत किया जायेगा । इसके अलावा प्रश्न मंच का आयोजन भी किया जायेगा ।मल्टी मीडिया चित्र प्रदर्शनी के अंतिम दिन यानी समापन अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।

ःः000ःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *