दुर्ग। बोरसी वार्ड 52 में जीविका महिला स्व सहायता समूह द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 12.09.2022 दिन सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरसी में किया गया । मुख्य अतिथि अभय जायसवाल जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग ने महिला स्व सहायता समूह के इस आयोजन के लिए बधाई दिये, बच्चों को लक्ष्य बनाकर सतत मेहनत करने कहा तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को बधाई दी, कार्यक्रम में अध्यक्षता करते एच आर गंगबेर जी प्राचार्य शा उ मा विद्यालय बोरसी ने समुदाय को शाला से जुड़कर शाला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनने प्रेरित करते हुए आयोजन के लिए बधाई दी, विशिष्ट अतिथि नितिन शर्मा युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग ने महिलाओं एवं युवाओं को समाज और देश के विकास में निरंतर अग्रणी रहने का आह्वान किये, श्रीमती रजनी रजक जी राष्ट्रपति पुरस्कृत ढोला मारू गायिका द्वारा अपने मधुर गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए गुरुजनों एवं नारी का सम्मान का संदेश दिए। वार्ड 52 पार्षद श्रीमती गायत्री साहू एवं वार्ड 51 पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू ने जीविका महिला स्व सहायता समूह को लगातार जन जागरूकता एवम प्रेरणादायी कार्यों के लिए बधाई दी । जीविका महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू ने बताया कि इस आयोजन में शाला परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा वार्ड के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों का सम्मान किया गया । आयोजन में प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चत्तर माध्यमिक शाला बोरसी के सभी शिक्षकों को श्रीफल एवं कलम भेंट कर तथा शिक्षिकाओं को श्रृंगार सामग्री भेंट कर सम्मान किया गया, सभी संस्था प्रमुख एवं अतिथियों को शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया । इस आयोजन में बोरसी स्कूल से व्याख्याता श्री कुंदन लाल साहू सर, चंद्राकर सर, लाल मैडम, संगीता चौधरी मैडम तथा चंद्रा मैडम तथा शाला परिवार के शिक्षकों के अलावा अन्य आमंत्रित शिक्षकगण हेमंत साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्दनबीरही, श्रवण यादव प्राथमिक शाला कोसा, नरोत्तम कुमार साहू पूर्व माध्यमिक शाला बठेना पाटन, प्रीतम देवांगन उच्चतर माध्यमिक शाला कोड़िया, रेखा देवांगन प्राथमिक शाला भानपुरी, खिलेंद्र साहू पूर्व माध्यमिक शाला तेलीगुंडरा, रूपेंद्र साहू पूर्व माध्यमिक शाला झोला, नीरज शर्मा पूर्व माध्यमिक शाला चीचा, टिकेंद्र यदु प्राथमिक शाला धनोरा, मनीष मेश्राम सर, ज्योति चंद्राकर मैडम, शिखा पांडेय मैडम तथा सेवा निवृत्त शिक्षक श्री भुवन लाल साहू एवं श्री चंद्राकर सर का शाल, श्रीफल, कलम, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ के माध्यम से किया गया । इस अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर क्रू दुर्ग के हाल ही में राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम तारादेवी शिमला हिमांचल प्रदेश से लौटे स्काउटर एवं रोवर का प्रमाण पत्र वितरण अतिथियों द्वारा किया गया । सांस्कृतिक प्रस्तुति में कृतिका साहू, यामिनी कंसारी, कृतिका ग्रुप, रीतू साहू , जयस साहू ने मनमोहक प्रस्तुति दी जिनका चयन युवा उत्सव के लिए नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी शर्मा सर जी द्वारा एवं भिलाई क्लब में होने वाले प्रस्तुति के लिए लोकगायिका रजनी रजक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजक समिति के सचिव श्रीमती दमयंती साहू, सदरस्यगण श्रीमती किरण साहू, श्रीमती रेखा साहू, श्रीमती पेमेश्वरी साहू, श्रीमती पामेश्वरी साहू, श्रीमती जानकी साहू,श्रीमती सीमा साहू एवं अन्य सदस्यगण , जीविका यूथ क्लब बोरसी से मोनेश साहू, विद्या साहू, जया, समीक्षा, कोनिका, चुन्नी साहू एवं सदस्यगण तथा ऋषि चंद्राकर, गंभीर साहू, डायमंड साहू, मनीष साहू , नंद लाल सिवारे, चिमन साहू, टिकेश साहू ,नागेश साहू एवं शाला परिवार के बच्चों सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नरोत्तम साहू बोरसी एवं आभार प्रदर्शन आयोजक समिति के अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू ने किया । आयोजन में युवा शक्ति संगठन बोरसी, चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर क्रू दुर्ग, रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम दुर्ग तथा अन्य संगठनों का सहयोग मिला