पाटन। विकासखण्ड पाटन के ग्राम उफरा में शिशु सरंक्षण माह का शुभारंभ मंगलवार से हुआ. जिसमें ग्राम के उपसरपंच श्रीमती गायत्री साहू द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया यह कार्यक्रम 13 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जायेगा साथ ही उनका वजन और ऊंचाई लेकर उनके पोषण स्तर की जांच किया गया। 9 माह से 5वर्ष के बच्चों को विटामीन ए की दवा पिलाया गया.एवम 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की दवा सप्ताह में दो बार दी जायेगी।गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवम जांच किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रम आज ग्राम ऊफरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डाक्टर आशीष शर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ।इसमें HWC महुदा की RHO श्रीमती भाग्य लक्ष्मी धुरंधर और जगदीश साहू का विशेष सहयोग रहा ग्राम की आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता हेमलता चंद्राकार, मितानिन रूखमणी निर्मलकर तारकेश्वरी वर्मा, रोशनी साहू,रामबाई ठाकुर आदि का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।