छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम के नेतृत्व मे स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 के अधिकारी व कर्मचारियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 साल पर हर घर झंडा फहराने के लिए भारत सरकार ओर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी निर्देश को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने ओर 13 अगस्त से 15अगस्त तक प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए इसके जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसमे लोगों को राष्ट्रीय ध्वज का मह्त्व ओर उसका सम्मान के संबंध मे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लोगों को बताया ओर अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आजादी के अमृत महोत्सव मे देश के राष्ट्रीय ध्वज को लगाकर अनेकता मे एकता का संदेश दे इस जनजागरण रैली मे डा आयशा परवीन, डा अर्पिता शर्मा श्रीमती आर विश्वास , श्रीमती स्मिता बागडे, श्रीमती प्रतिमा वर्मा, श्रीमती पी स्वामी, श्रीमती सोनसीर देशलहरे, आलिया खातून ,समीर रात्रे ,खिलावन साहू, चम्पा कली सोनी ,मीरा साहू विनोद, नायक ,भागयवती ,के वेकंट राव मितानीन गनियारी उपस्थित रहे।