रायपुर। छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी रायपुर राजधानी के कार्यकर्ता आज दोपहर 1:00 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब से तिरंगा यात्रा निकालेंगे।आम आदमी पार्टी नेता के सुनील नायडु विजय कुमार झा एवं राज कुमार शर्मा ने बताया है कि 14 अगस्त रविवार को दोपहर 1:00 बजे आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा मरीन ड्राइव से भगत सिंह चौक, भगत सिंह चौक से नगर घड़ी चौक, काली माता मंदिर आकाशवाणी होते हुए वापस पंचशील नगर रायपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचेगी। सभी देशभक्त साथियों एवं आम आदमी पार्टी के सदस्यों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर राष्ट्र की सेवा में भागीरथी प्रयास करेंगे।