अरसनारा में आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा लगाने किया जागरूक

पाटन। ब्लॉक के ग्राम अरसनारा में शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चो द्वारा घर घर तिरंगा लगाने आहवान किया गया। इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने कहा कि हम सभी आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने इस अमृत महोत्सव को सभी भारतीयों में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु घर घर तिरंगा लगाने अपील किया है। उक्त संदेश को जन जन तक पहुँचाने हेतु गांव के गलियों में हाथ मे तिरंगा लिये भारत माता व तिरंगे झण्डे के जयकारों के साथ में सभी ग्रामवासियों को तिरंगा लगाने बच्चों के साथ शिक्षकगण एवं ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से निवेदन किया । इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू, किशन साहू पंच, भुवन बनपेला, मिलन सिंह साहू, शिक्षकगण डी आर वर्मा , डी एस मानकुर, कमलेश सिंगौर, देवसिंग बंजारे, योगेन्द्र साहू, सुश्री मीनू कन्नौजे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता वर्मा, सहायिका चूलिका मानिकपुरी, राधिका यादव, कोमल वैष्णव, हनुमान वैष्णव, धनेश विश्वकर्मा पूर्व सैनिक, रामनिवास साहू पूर्व सैनिक, रमेश विश्वकर्मा, नोहर साहू, राहूल साहू, भूपेंद्र साहू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *