स्कूली छात्रा से छेडछाड करने वाले मनचले चढे पुलिस के हत्थे


◆पंडरिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।
◆आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।

भुवन पटेल@कवर्धा। थाना पंडरिया क्षेत्राअंतर्गत ग्राम सराईसेत का मामला है कि ग्राम सराईसेत में एक मंचले लडका द्वारा स्कूली छात्रा के साथ छेडछाड करके आयदिन परेशान करता है कि जिस पर थाना पण्डरिया में प्रार्थी द्वारा दिये गये एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है जिस संबंध में जिले के कप्तान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्रीमान डॉ . लाल उमँद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल को मामले से अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के कुशल नेतृत्व में स्टाप को निर्देश दिया जाकर दिये गये आवेदन पर अपराध क्रमांक 238/22 धारा 354 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना ग्राम सराईसेत का है प्रार्थी के नाबालिग पुत्री को मंचला लडका द्वारा स्कूल आते – जाते समय उसका हाथबाह पकड़ कर उसे बेईज्जत करने के नियल गांव का लड़का अश्वनी कुमार साकत पिता पीलाराम साकत द्वारा दिनांक 11.07.22 को 10.00 बजे स्कूल के सामने रोड में बुरी नियत से हाथ बाह को पकड़कर बेईज्जत किया है जिससे स्कूली छात्रा बहुब घबराई हुई है और स्कूल आ जा नही रही है छात्रा की घर वालों के द्वारा अश्वनी साकत को मना करने के बाद भी लड़की को परेशान करता रहा जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर मामले की गंभीरत को देखते पंडरिया पुलिस तत्काल हरकत में आकर मंचले लड़का अश्वनी कुमार साकत पिता पीलाराम साकत उम्र 18 वर्ष साकिन सराईसेत थाना पंडरिया जिला कबीरधम को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में सउनि पंचराम वर्मा,प्रआर 368मनोज महोबिया,आर 829द्वारिका , ओमप्रकाश का योगदान रहा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *