राजनांदगांव आजादी के 75वे वर्ष गांठ के रूप में आजादी के अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के रूप में शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूल आरी ब्लॉक डोंगरगांव जिला राजनांदगांव में रिलायंस फाउंडेशन के तत्वावधान से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 4थी से लेके 8वी तक के 250 छात्र तथा छात्राओं ने भाग लिया । जिसमे आज का बदलते हुए भारत, सेना के जवान तथा आजादी के समय होने वाले उपलब्धियां, बलिदान, महापुरुष, तथा भारत माता की झलकियों को बच्चो ने चित्रकला के माध्यम से रुबरु किया।
इस चित्रकला प्रतियोगिता में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा ड्राइंग शीट कलर पेंसिल तथा जरूरी सामग्री प्रदान की गई। और सभी बच्चो ने अपनी पूर्ण रूप से प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमे शासकीय पूर्व माध्यमिक तथा प्राथमिक शाला आरी के प्रधानपाठक साधुराम साहू, तथा शिक्षक श्रीमती हेमकुमारी गायकवाड़ श्रीमती सविता साहू श्रीमति अमिता कोर्राम डामन दास साहू यागवेन्द्र सिंह श्रीमती शाहेना कुरैशी खेलुराम निषाद खेमराज पिस्दा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।