गरियाबंद. जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल शनिवार सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने निभाई। कलेक्टर प्रभात मलिक और पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर ने अंतिम रिहर्सल व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री मलिक ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक उमेश राय के मार्गदर्शन में प्लाटूनों ने परेड का प्रदर्शन किया। निरीक्षण में कलेक्टर श्री मलिक ने समारोह स्थल में अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोक के दौरान मंच संचालन भी बेहतर ढंग से हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम की गरीमा के अनुरूप विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एडिशनल एसपी चंद्रेश ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एसडीएम विश्वदीप सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान उपस्थित थे।