राजिम। राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में आज तड़के सुबह प्रेमी युगल जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी के फंदे में मिली लाश से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार मृतक युवक और युवती आज सुबह 11 बजे से अपने अपने घर से नदारद थे। इसके पहले भी कई बार मृतक युवती अपने ग्राम बेलटुकरी से देवरी जाकर अपने प्रेमी के साथ रहने का प्रयास कर चुकी थी। उस दौरान नाबालिक होने के चलते घर वालों की समझाइश पर वह वापस घर आने लगी थी। लेकिन आज सुबह राजिम के ग्राम देवरी नहर नाली के पास शीशम के पेड़ में तड़के सुबह दोनों की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राजिम पुलिस ने लाश की शिनाख्त कर मृतक भोजराम साहू उम्र 18 वर्ष ग्राम देवरी निवासी और युवती कुंती तारक उम्र 18 वर्ष ग्राम बेलटुकरी निवासी की पहचान कर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।