रायपुर—-गौरतलब है कि कर्मचारी संघ ने 10 सूत्री मांगों को पूरा कराने माह मई जून 2022 में विश्वविद्यालय में 16 दिनों तक अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था, जिसमें लगभग कई मांगे पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय ने संघ की शेष तीन मांगों को राज्य शासन के स्तर का मानते हुए राज्य शासन से मार्गदर्शन लेने के उपरांत आगामी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है । संघ ने राज्य शासन को भेजे गए पत्र की प्रति दिए जाने का आग्रह किया गया है, जो अभी पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ है ।
संघ का प्रतिनिधिमंडल कुलाधिपति जी को 3 वर्ष के सफलतापूर्वक कार्यकाल को पूरा करने के लिए शुभकामना संदेश देकर शेष तीन मांगों को पूरा कराने का आग्रह करेंगे। संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर एवं प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन मांगों में कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने कार्यपरिषद में एक कर्मचारी प्रतिनिधि को शामिल करवाना , महंगाई को देखते हुए कर्मचारियों के बच्चों के शिक्षण शुल्क में ₹10000 की वृद्धि करवाना एवं नियम विरुद्ध 17 साल के बसूली किए गए वाहन भत्ता की राशि 6900000 रुपये को वापस करवाना शामिल है।