देवरीबंगला / जल जीवन मिशन के तहत घर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए ग्राम राणाखुजी में वृहद पानी टंकी का निर्माण होगा। सोमवार को पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने टंकी निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच पोषणबाई तारम ने कहा कि ग्रामीणों को घर-घर नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। शासन की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिल रहा है। पूर्व सरपंच अमीरचंद भुआर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसानों की सरकार है। गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने ग्राम में केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग की। इस अवसर पर पंच वंदना साहू, हीरोबाई, उषाबाई, हेमसिंग साहू, फेरुराम, ग्राम प्रमुख टेकराम उर्वशा, चित्रसेन साहू, अमृतलाल चुरेंद्र, महेश तारम, हेमलाल साहू, खिलेश्वर कौशिक, हिर्दयराम खरे, झड़ीराम किसान, ज्ञानेश्वर साहू, पवन साहू, योगेश उर्वशा, कीर्तन चुरेंद्र, आत्माराम देवांगन, संतराम तारम, हरीराम खरे उपस्थित थे।