पाटन–राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छतीसगढ़ के अंतर्गत कायाकल्प स्वक्ष अस्पताल योजना2021-22 अंतर्गत 14 जिला अस्पताल ,32 सिविल अस्पतालों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ,178 प्राथमिक स्वास्थ्य ,30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों,224 उप स्वास्थ्य केंद्रों 70 प्रतिशत अंक हासिल किया गया है कायाकल्प योजना का उद्देश्य यह है कि सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशिष्ट मानकों की दिशा में प्रोत्साहित करना स्वास्थ्य सुविधाये स्वक्ष एवँ स्वास्थ्य बनाना है जिसके अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन को 88.9 प्रतिशत के साथ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तो पाटन के ही झिठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 85.4 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ है राज्य शासन से 15 लाख किआवर्ड राशि प्राप्त होगी इस सम्बंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ आशीष शर्मा ने राज्य स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कहा कि पहले विधान सभा के विधायक एवँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है जिन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति भरपूर ध्यान दिया जिसके कारण स्वास्थ्य सुविधाये बेहतर है सीएम साहब का पाटन के लिये भरपूर सहयोग मिलता है इसके अलावा श्री शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्टाफ को दिया है उन्होंने कहा कि समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में कार्यरत समस्त स्टाफ का लगन एवं मेहनत से सभी योजनाओं के क्रियनवयन में मन से कार्य करने के कारण ही हमे सफलता मिली है श्री शर्मा ने आम जन, स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ के मार्ग दर्शन को भी महत्वपूर्ण माना है श्री शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार माना है।