देवरीबंगला / सोमवार को संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने गृह नगर अर्जुन्दा के तहसील कार्यालय , स्वामी आत्मनंद उत्कृष्ट विद्यालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार ममता टावरी को ग्रामीणों की समस्याओं को समय सीमा में पूरा करने तथा विभागीय शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तहसील में उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत की। निर्माणाधीन स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली व प्रभारी डॉक्टर खान को अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने कहाँ। मरीजों से प्राप्त शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भविष्य में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संसदीय सचिव व विधायक के औचक निरीक्षण पर ग्रामीणो ने प्रसन्नता व्यक्त की व कहाँ कि इस प्रकार की कार्यवाही समय समय पर किया जाए जिससे प्रशासनिक कसावट आ सके।