किसानों की मांग पर सिंचाई के लिए जलाशय से छोड़ा पानी :- कुंवरसिंह


देवरीबंगला / अल्प वर्षा को देखते हुए जिले के सभी छोटे बड़े जलाशयों से पानी छोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है। संसदीय सचिव व विधायक ने जिला प्रशासन को अल्प वर्षा से किसानों की चिंता को देखते हुए सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का आदेश दिया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर स्वर्गीय पं. रविशंकर शुक्ला तथा शहीद पं. विद्याचरण शुक्ला के जन्म जयंती के अवसर पर किसानों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खेतों में पानी की कमी को देखते हुए बियासी का कार्य प्रभावित हो रहा है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को सभी छोटे बड़े जलाशयों से सिंचाई हेतु पानी छोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि खरखरा, मटिया मोतीनाला, हङगहन जलाशय, परसाडीह जलाशय से किसानों को सिंचाई पानी दिया जा रहा है। संसदीय सचिव ने कहा कि आखरी सांस तक छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने वाले राज्य के गौरव शहीद विद्याचरण शुक्ल ने देश में छत्तीसगढ़ का मान व सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने लंबे समय तक केंद्रीय मंत्री पद पर रहते हुए देश सेवा की तथा संगठन में भी अपनी अग्रणी सेवाएं दी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार व संसदीय सचिव के प्रवक्ता केशव शर्मा ने संसदीय सचिव व विधायक के प्रयास की प्रशंसा की है। इससे किसानी कार्य में तेजी आएगी। जन्म जयंती कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतुराम पटेल, हरिशंकर साहू, ललित जोशी, मंगलराम साहू, रोमनलाल सिन्हा, रेवाराम सिन्हा, अनुभव शर्मा, चित्रांश गेंडे, दीपक दिल्लीवार, टेकलाल कुर्रे, सागर साहू, रिजवान तिगाला सहित ग्रामीण, किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *