रोशन अवस्थी@देवभोग। इन दिनों देवभोग के अंतिम छोर में बसा खुटगांव टिकरापारा सहित आजू-बाजू गांव के हजारों लोग दहशत में दिन रात गुजारने को मजबूर है क्योंकि बेनाम नकाबपोश डकैत गैंग धार धार हथियार लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं बकायदा उड़ीसा के कई जगह वारदात को अंजाम देने की जानकारी भी है इसके अलावा खूटगांव मैं भी देर रात को दस्तक दिया जा चुका है और इसके मद्देनजर सीसीटीवी मे कैद एक खौफनाक वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है जिसमें 10 से 15 लोगों का गैंग तलवार हंसिया सहित साउथ प्रदेश में ज्यादातर इस्तेमाल होने वाली हथियार के साथ नजर आ रहे हैं जिसकी चर्चा इलाके के चौक चौराहा में खूब देखने और सुनने को मिल रहा है क्योंकि वायरल वीडियो में खौफनाक दृश्य देखकर हथियारलेस डकैतों का सामना करना नामुमकिन माना जाता है शायद यही वजह है कि खुटगांव टिकरापारा के अधिकांश महिला पुरुष अपने अपने घरों में रतजगा करने को मजबूर हैं इसके अलावा सबसे ज्यादा खतरा हो फोकटपारा निवासरत लोगों के बीच है क्योंकि इस मोहल्ला में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अधिकारी कर्मचारी आवासीय है खुटगांव के कई घरों मैं तो डकैतों द्वारा कैरी भी किया जा चुका है हालांकि अब तक किसी तरह प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है लेकिन इलाके के अधिकांश लोगों के मन में डर का साया आसानी के साथ देखा जा सकता है कि कब कहां इस गैंग का शिकार हो जाए इसलिए देर शाम होने के बाद लोगों का घरों से निकलना ज्यादातर कम हो गया है शायद यही वजह है कि पुलिस द्वारा सक्रियता अभियान चलाकर लोगों के बीच विश्वास बनाने की जरूरत बताई जाती है
रात जागरण के लिए मजबूर _: खूटगांव ग्रामीणों के अनुसार करीब 3 बार तीन लोगों का डकैत गैंग को देखा जा चुका है इस बीच उक्त गैंग को पकड़ने का भी प्रयास किया गया लेकिन डकैत खेत खलियान का सहारा लेकर उड़ीसा सीमा पहुंच जाते हैं और ऐसी वस्तु स्थिति से अवगत अधिकांश ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है गांव के युवा मोटी मोटी लठ पकड़ कर चौक चौराहा मैं पहरेदारी करने के साथ डकैतों के इंतजार में भी तैनाती देखा जा सकता है मतलब डकैत गैंग ने लोगों के बीच डर का माहौल निर्मित कर दिया है हालांकि इसकी इत्तला रिपोर्ट अब तक थाना में नहीं दिया गया है लेकिन ग्रामीणों द्वारा संयुक्त टीम बनाकर जल्द पुलिस को वस्तुस्थिति से अवगत कराने की बात कह रहे हैं
नियमित पेट्रोलिंग करने की मांग _: जिस तरह बेनाम डकैत गैंग सक्रिय है उससे पुलिस द्वारा नियमित पेट्रोलिंग करने की मांग भी जोरों शोरों से किया जा रहा है ताकि ऐसे गैंग के सरगना के बीच पुलिस का खौफ बना रहे और वारदात को अंजाम देने में नाकाम हो हालांकि सीमावर्ती पर चेक पोस्ट स्थापित है लेकिन ऐसे कई कच्ची मार्ग है जहां से डकैत आसानी के साथ देवभोग इलाके में प्रवेश कर लूटपाट खून खराबा को अंजाम देकर वापस लौट सकते हैं।