रोशन सिंह@उतई ।नगर पंचायत उतई दशहरा मैदान के बहुद्देशीय मंच में सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा सुघ्घर हरेली तिहार का आयोजन किया गया। में छग का पहला पारंपरिक त्यौहार हरेली के अवसर पर सुबह 10 बजे से कृषि औजारों का पूजा अर्चना पंडित अरविंद शर्मा द्वारा किया गया।।उसके बाद महिलाओं के द्वारा फुगड़ी कबड्डी, फुग्गा फोड़ कुर्सी दौड़ जलेबी दौड़ प्रतियोगता का आयोजन नगर सर्व छत्तीसगढ़िया समाज द्वारा किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज भी हुआ।कार्यक्रम के मुख्यातिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की हरेली का पर्व हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विरासत का हिस्सा है ।
हरेली तिहार के अवसर पर नगरवासियों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि परंपरागत रूप से खेती-किसानी, हरियाली और पर्यायवरण को समर्पित हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ के लोगों के प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में हरेली का पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया जाता है। हरेली तिहार पर हम अच्छी फसल की कामना के साथ-साथ कृषि के काम आने वाले सभी तरह के उपकरणों की साफ-सफाई और पूजा करते है। हरेली का पर्व हमारी गौरवशाली छत्तीसगढ़ी संस्कृति और विरासत का हिस्सा है।कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पर मंत्री ने सभी सामूहिक नृत्य वाले छात्राओं को 5,5 हजार रुपए देने की घोषणा किया। 82 वर्षीय रिसाली निवासी बुजुर्ग बेनीराम द्वारा गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।आयोजन में भाग लेकर स्थान पाने वाले महिला पुरुष बच्चो को सर्व छत्तीसगढ़िया समाज की ओर से पुरुस्कृत किया गया।
इस दौरान मोतीलाल वर्मा भीषम हिरवानी डीकेंद्र हिरवानी रविंद्र वर्मा तुलाराम साहू सुमंत साहू दिनेश साहू तोषण चंद्राकर बहादुर नेताम तोषण साहू भीमसेन सिन्हा प्रहलाद वर्मा योगेश ठाकुर सोनू राजपूत रोहित साहू दीपक विश्वकर्मा मोहित साहू दिग्विजय वर्मा प्रेमलाल पटेल राधेश्याम चंद्राकर लता सोनवानी सुनीता वर्मा गिरेंद्र गजाधर सेन धनज्य नेताम संतोष बंभोले हरीश यादव खुबीराम साहू खुमान साहू भावेश साहू शिवम बंभोले कैलाश देवांगन,चुन्नी देवांगन मन्नू मेहर राधिका हिरवानी सुकवारो साहू कुंवर साहू सहित बड़ी संख्या में नगर वासी मौजूद थे।