पाटन–आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संयुक्त मंच के आह्वान पर .संघर्ष के दुसरा चरण मे दिनांक 6/7/2022 को प्रत्येक जिला मुख्यालय मे काम बंद.वायदा निभाओ विशाल रैली की तैय्यारी पूर्ण कर ली गई है। सभी जिला परियोजना मे इसकी सूचना दी जा चुकी है।
संयुक्त मंच के संबध्द संघ के प्रान्तीय पदाधिकारी.सरिता.पाठक.रूक्मणी सज्जन.पार्वती यादव.पिंकी ठाकुर.हेमा भारती और कल्पना चंद द्वारा संयुक्त रूप से यह जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ शासन से छः सूत्रीय मांगो को लेकर लगातार संयुक्त मंच के द्वारा धरना रैली आयोजित कर ध्यानाकर्षण किया जाता रहा है .द्वितीय चरण मे 6/7/2022 को प्रदेश के सभी जिलो मे वायदा निभाओ महारैली आयोजित की जा रही है प्रदेश के लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाये.सड़क पर पुनः उतर कर सरकार को किये वायदा को निभाने के लिये ध्यानाकर्षण करेगे।और माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से सभी कलेक्टरो के माध्यम ज्ञापन सौपेगे।