पुस्तक सहायता कार्यक्रम 4.0 के अंतर्गत इक्कीस बच्चे हुए लाभान्वित

  • अच्छे संस्कार से परोपकार करने की भावना आती है- अनिल गुप्ता

रोशन सिंह@उतई। बी एजुकेटेड मूवमेंट यूएसए एवं नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन आदर्श ग्राम कोड़िया द्वारा पुस्तक सहायता कार्यक्रम 4.0 के अंतर्गत इक्कीस बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं पठन सामग्री वितरित की गई।
शौर्य युवा संगठन के शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग प्रभारी सुरेश साहू ने बताया कि विभाग के पुस्तक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत हर वर्ष 40-50 जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क पुस्तक, गाइड, कापियां सहित आवश्यक शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती है। पुस्तक सहायता कार्यक्रम के चौथे सत्र के प्रथम चरण में 21 बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री प्रदान की गई साथ ही द्वितीय चरण में 25 बच्चों को सामग्री प्रदान की जाएगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक लगभग 300 बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं।
पुस्तक वितरण कार्यक्रम में ग्राम सरपंच चन्द्रभान सारथी, संकुल केंद्र कोड़िया के प्रभारी एवं प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, शौर्य संगठन के संरक्षक एवं समाजसेवी मलेश निषाद, संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य कुमार, सलाहकार ईशु साहू सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।


प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा जीवन का पहला 25 वर्ष कड़ी मेहनत एवं संघर्ष का समय होता है इस समय जो भी सही दिशा में मेहनत करता है उसका आगे का पूरा 75वर्ष सुखद एवं आरामदायक होता है। वर्तमान समय में यदि विद्यार्थियों की जीवन शैली अनुशासित और व्यवस्थित है तो विद्यार्थी हमेशा तनावमुक्त रहेगा। वर्तमान समय में व्यक्तियों में संस्कारों का अभाव है। अच्छे संस्कार से परोपकार करने की भावना आती है। इसी का परिणाम है कि शौर्य संगठन के सभी परोपकार के कार्यों में निरंतर लगे हुए हैं। प्राचार्य गुप्ता जी ने बच्चों को अपने तरफ से कापियां भी वितरित की।
सरपंच चन्द्रभान सारथी ने कहा हमारे समय में इस तरह की सुविधाएं एवं मार्गदर्शको की कमी थी। समय पर मार्गदर्शन की कमी के कारण बच्चों को सही जानकारी एवं सुविधाएं नहीं मिल पाती थी। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए शौर्य संगठन का प्रयास सराहनीय है।
समाजसेवी मलेश निषाद, अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज ने भी लाभान्वित छात्रों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा एवं पुस्तकालय विभाग प्रभारी सुरेश साहू, कला एवं सांस्कृतिक विभाग सहप्रभारी गायत्री निषाद, एनवाईवी यादवेंद्र साहू सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्यों का सराहनीय योगदान था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *