पाटन–/शिक्षकों को उत्साह के साथ कार्य करने दिये टिप्स*
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टी आर जगद्लले ने प्राथमिक शाला पौहा मे प्रार्थना पूर्व शिक्षकों की उपस्थिति से प्रसन्नता ब्यक्त करते हुवे विकासखंड के सभी शिक्षकों से समय पर शाला में उपस्थिति की अनिवार्यता के निर्देश दिये l शिक्षा अधिकारी ने मुख्य सचिव डॉक्टर आलोक शुक्ला के निर्देशनुसार बच्चों में पठन कौशल,अभिब्यक्ति कौशल एवं गणित के समान्य संक्रियाओं को आसानी से कर सके इस ओर सतत कार्य करते रहने के निर्देश दिये l स्कूल मे हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ समय पर कार्य पूर्णकराने के निर्देश दिये ताकि बैठक ब्यवस्था एवं शाला संचालन की समस्या दूर हो सके l मध्यान भोजन की गुणवत्ता एवं स्वक्षता पर संतोष ब्यक्त करते हुए हायजीनिक बनाये रखने निर्देश दिये l बालवाड़ी संचालन के लिए तैयारी का जायजा,बच्चों की संख्या, एवं समन्वय के साथ नियमित कक्षाओं के संचालन के निर्देश दिये l सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप महिलांगे ने भी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय कुम्हली का निरीक्षण कर एफ एल एन के तहत सभी बच्चों मे आधारभूत दक्षता व कौशलों के विकास की समीक्षा किये l बच्चों की नियमित उपस्थिति व प्रबंधन समिति की बैठक पालकों से नियमित संपर्क करते रहने के निर्देश दिये l शिक्षा अधिकारी जगदलले जी निर्माण कार्यों की समीक्षा के साथ संकुल समन्वयक अनेश्वर चंद्राकर को नियमित रूप से सभी शालाओं की मॉनिटरिंग, शिक्षकों की उपस्थिति,मध्यान भोजन, शालेय ब्यवस्था,एफ एल एन पर कार्य, स्वक्षता,आदि के निर्देश दिये l