विक्रम शाह ठाकुर@कुम्हारीI दि आई.सी.अफ.ए.आई विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट के छात्रों का प्लेसमेंट सुरजीत एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज रायपुर के तत्वधान कैम्पस ड्राइव के माध्यम से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सत्य प्रकाश दुबे ने छात्रों को प्रोत्सहित किया एंव सफल छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए बधाई दी। सुरजीत एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज रायपुर के एच.आर. हेड ललित सचदेव ने प्री प्लेसमेंट टाक के द्वारा छात्रों को कम्पनी तथा जाब प्रोफाईल के बारे मेें अवगत कराया। उन्होने कहा कि आज का समय प्रतिस्पर्धा का समय है, तथा इस दौर में यह बहुत जरूरी है कि नैतिक मूल्योें का पालन कर व्यापार को सफलता पूर्व चलाना अपने में चुनौती है। विश्वविद्यालय के कुल सचिव डाॅ. रवि किरण ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन को करने की बात कही। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कई छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे दि आई.सी.अफ.ए.आई विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. के चार छात्रों की नियुक्ति किया गया जिसमें दो मार्केटिंग, एक फाईनैन्स और एक एच.र. के छात्र सफल रहे। इस दौरान समर इंटनशिप प्रोजेट के लिए बी.बी.ए. के छात्रों का भी चयन सुरजीत एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज रायपुर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सजय कुमार यादव एवं प्रो. विजया लक्ष्मी ने किया । इस दौरान एसोसियेट डीन (अकादमिक) डाॅ. के. किशोर कुमार एंव विभागा अध्यक्ष (प्रबंधन) डाॅ. जयंत आईज़क उपस्थित थे।