स्वामी आत्मानंद स्कूल जजंगिरी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया

विक्रम शाह ठाकुर@कुम्हारी। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जजंगिरी में कुम्हारी नगरपालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। कक्षा पहली से छठवीं तथा नवमी के नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर पुस्तकों का सेट तथा बिस्किट व चॉकलेट प्रदान की गई। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने कहा की यदि शिक्षक स्कूल में एक घंटा पढ़ता है तो माता-पिता को दो घंटे अपने बच्चों के पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए तभी बच्चे बेहतर कर पाएंगे और अगर ये सम्भव होता है तभी देश व गांव शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को बेहतर गढ़ने के लिए बच्चों को साफ सुथरा रखने से लेकर उनके बेहतर खानपान की जिम्मेदारी भी माता-पिता की होती है।
इस मौके पर एसएमडीसी के अध्यक्ष रूपराम, उपाध्यक्ष तीरथराम, वार्ड पार्षद लोकेश साहू, एल्डरमेन अशोक साहू, एसएमडीसी सदस्य भोलाराम कुशवाहा, पुनीत निषाद, पुनीत साहू, तिजुराम निषाद, श्रीमती टूमेश्वरी तथा श्रीमती आशा निषाद मौजूद थे । संस्था प्रमुख श्रीमती मिनी गोपीनाथन ने मुख्यमंत्री जी का संदेश पढ़कर सुनाया तथा सत्र 2021-22 में संस्था के बेहतर परिणाम पर भी प्रकाश डाला। अंत मे संस्था के वरिष्ठ शिक्षक राजपूत सर ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *