महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक में पीडीएस घोटाले का होगा बड़ा खुलासा,खुलेगी जिम्मेदार अधिकारियों की दावों की पोल,गरीबों के लिए बनाई गई योजना में पलीता लगाने वाले जिम्मेदारों का करतूत होगा उजागर

परमेश्वर कुमार साहू@ब्यूरो रिपोर्ट,महासमुंद। गरीबों के लिए बनाई गई पीडीएस जैसे महत्वपूर्ण योजना में जमकर मनमानी और लापरवाही बरत कर योजना में अमानत में खयानात का बड़ा मामला महासमुंद जिले में सामने आया है।जिन अधिकारियों को इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई है वे अपने दायित्वों के विपरित कार्य करते नजर आ रहे है।इन अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर शासन का डीजल पेट्रोल बर्बाद कर केवल रास्ता नापने बस का काम कर रहे है। पीडीएस जैसे इतने महत्वपूर्ण योजना में इतना बड़ा हेरा फेरी हो रहा हो और जिम्मेदार अधिकारियों को कानो कान खबर न हो ,ऐसा हो ही नही सकता।गड़बड़झाला करने वाले खुद उनके ही कर्मचारी कह रहे है की इसमें केवल हमारा बस हिस्सा नहीं रहता ,सबको जाता है।जिससे साफ जाहिर है की विभागीय अधिकारियों संरक्षण में बड़े पैमाने पर पीडीएस में हेराफेरी का खेल खूब चल रहा है।वही जिस अधिकारी को अहम जिम्मेदारी है उन्हे एसी रूम से बाहर निकलकर योजना और आम जनता की समस्याओं के बारे में झांकने तक की फुर्सत नही है।दिलचस्प बात तो ये है की विभाग में ओहदे पद पर बैठे अधिकारी पीडीएस योजना में बेहतर काम करने का सौ प्रतिशत दावा कर रहे है।लेकिन इनकी दावे केवल खोखली है।जबकि हकीकत ये है की महासमुंद जिले के बागबाहरा ब्लॉक में पीडीएस में जमकर हेराफेरी और मनमानी बरती गई है।जिसका सैकड़ों अहम सबूत news24carate के हाथ लगा है।राशन वितरण करने वाले कर्मचारी और महिला समूह से लेकर सभी ने योजना में गोलमोल कर गरीबों के हक के राशन पर डालने का कारनामा किए है।इस मामले को लेकर हमारी टीम बागबाहरा ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों का दौरा कर लगातार पड़ताल कर रहा है।जिसका जल्द खुलासा कर जिम्मेदारों के करतूतों को उजागर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *