खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जब बच्चे पढ़ाई से ऊब जाते हैं तब मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद की आवश्यकता

उतई.दीपशिखा विद्यालय उतई में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन किया गया l अयोजन शुक्रवार व शनिवार को अयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उतई थाना प्रभारी अवध राम साहू थे l विशेष अतिथि पालक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष गायत्री बंछोर थे ,अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रधान आरक्षक उतई थाना राजेशमणि ने की lसभी अतिथियों का स्वागत छात्र- छात्राओं के द्वारा किया गया तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई l विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकालकर अतिथियों को सलामी दी l इस अवसर पर दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा ने कहा की खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जब बच्चे पढ़ाई से ऊब जाते हैं तब मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए खेलकूद की आवश्यकता होती है जो कि मानसिक एवं बौद्धिक विकास में सहायक होती है l प्राचार्य के आर सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो होती ही रहती है लेकिन हार कर जीतने का प्रयास करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए l इस अवसर पर पालक शिक्षक समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री बंछोर सदस्य अलख राम साहू ,अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हेमंत बघेल, राष्ट्रीय तैराक खिलाड़ी तथा भूतपूर्व छात्र ओम ओझा, कुलदीप वैष्णव , देवेंद्र पटेल ,प्रधान पाठक एन के चंद्राकर ,श्रीमती शरणजीत कौर, श्रीमती शांता सोनवानी , एस आर सेन ,अनीता यादव, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, बीएल यादव, प्रेमलाल धनकर, दुलारी सिन्हा व्यायाम शिक्षक दीपक विश्वकर्मा एवं समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *