पाटन. विकास खंड पाटन के ग्राम परसाही(फेकारी) में परिक्षेत्रीय साहू संघ जामगांव(आर) द्वारा 3 दिवसीय युवा योग जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया था। रविवार को महोत्सव के तृतीय दिवस में कुमारी तृप्ति साहू ने सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया। योग शिक्षक डॉ गुलाब साहू ने मेडिटेशन पर विशेष जोर देते हुए भ्रामरी उद्धृत और प्रणव प्राणायाम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया।समाज के वरिष्ठ सलाहकार कामता प्रसाद साहू ने लोगों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहकर सामाजिक गतिविधि में योगदान देने की बात कही।इस कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति पाटन के अध्यक्ष लालाराम वर्मा, तुलाराम वर्मा, कुमारी भूमिका साहू ग्राम मर्रा के द्वारा योग के।विभिन्न आसनों का प्रदर्शन कर लोगों के मन में योग से जुड़ने के लिये प्रेरित किया। ग्रामीणों ने इस विशेष पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज को सात्विक विचारधारा तथा संस्कार से जोड़ने का बहुत सुंदर प्रयास है। मौके पर सालिक राम रवि शंकर साहू , पारखत साहू ,लोकेश साहू , राजेंद्र, मनीष साहू, ढाल सिंह, भुवन साहू, अंगेश्वर, टेकराम, सरिता साहू डुनेश्वर साहू, मिथलेश साहू, हितेंद्र साहू, प्रहलाद साहू सहित अन्य उपस्थित थे।