पाटन। विकासखण्ड पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद में सोमवार की रात बावाकुटी में नाबालिक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलूद के बावाकुटी में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान शादी वाले घर के बाहर आरोपीत नाबालिक एवं चाकू के हमले से घायल राकेश साहू उम्र 24 वर्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद नाबालिक वही पर रखे मोटर सायकिल को लेकर अपने घर चला गया।
मोटर सायकिल को लेने राकेश साहू नाबालिक के बावाकुटी स्थित घर पहुंचा। इस दौरान नाबालिक ने राकेश साहू के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से युवक गिर वही पर गिर पड़ा जिसके बाद नाबालिक ने उसके पेट छाती में तीन से चार वार कर दिए। जिससे युवक घायल हो गया। घायल युवक को लहूलुहान हालत में सेलूद स्थित निजी अस्पताल लाया गया। युवक की स्तिथि को देखते हुए उसे अन्य अस्पताल ले जाने कहा गया।
घायल युवक के पीछे-पीछे नाबालिक भी पहुंच गया और जान से मारने की बात करने लगा। घटना की जानकारी भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू ने उतई पुलिस को मोबाइल के माध्यम से दी। जिसके बाद डायल 112 नाबालिक को बजरंग चौक से हिरासत में लिया गया। घायल युवक को देर रात एम्स रायपुर में भर्ती करवाया गया। युवक की स्थिति गम्भीर बना हुआ है।