स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मिले शनिवार अवकाश का लाभ,,,संघ

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने स्वास्थ्य कर्मचारियों की विभिन्न मांगों के संदर्भ मे मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल व ओएसडी आशीष वर्मा ,ओएसडी मनीष बंछोर व निज सचिव के के चंद्र वंशी को एक मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सौप कर मांगों को पूरी करने निवेदन किया है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को सप्ताह मे शनिवार का अवकाश नही है क्योंकि अस्पताल24 घंटे सातो दिवस संचालित है प्रदेश मे दूसरे विभाग के लिए अधिकारी व कर्मचारी 5 दिवस शासकीय कार्य कर रहे है सप्ताह मे शनिवार व रविवार अवकाश शासन द्वारा दिया गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के लिए इसके एवज मे साल मे 13 माह का वेतन देने मांग कर रहा है छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने दूसरी मांग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने की रखी है संविदा मे कार्यरत्त ए एन एम स्टाफ नर्से ओर एन एच एम की कर्मचारियों का नियमित करण किया पद़ोन्नत होने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतनमान पदोन्नति से पूर्व एंव पदोन्नति पश्चात एक समान होता है इसलिए पदोन्नत कर्मचारियों को एक विशेष वेतन वृद्धि प्रदान की जाए स्वास्थ्य कर्मचारी कोविड काल मे विगत तीन वर्षों से अनावरत जान जोखिम मे डालकर जनमानस को सेवाए दे रहे हायर ए एन एम को इसके सेवा के लिए विभाग से अनुभव प्रमाण पत्र दिया जाए ताकि वे नियमित पदो की भर्ती इसका उन्हें लाभ मिले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया जाए जिससे क्षेत्र की लगभग सवा लाख आबादी को हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर के अपग्रेड होने विभिन्न विशेषज्ञ का लाभ प्राप्त हो सके जीवन दीप समिति के कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर प्रदेश मे भुगतान करने निर्देश देने मांगे रखी गई है जिस पर उन्होंने ने सकारात्मक हल करने यथा सम्भव आशवासन दिया इस दौरान बीईईटीओ प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक बी एल वर्मा ,स्वास्थ्य संयोजक प्रकोष्ठ के देवेन्द्र राजपूत सुपरवाइजर प्रकोष्ठ की श्रीमती ए दत्ता श्रीमती आर विश्वास स्टाफ नर्सेज प्रकोष्ठ की श्रीमती रंजना गजभिए ,मुरली मनोहर वर्मा ,लीलावती बंजारे ,यशवंत साहू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *