पाटन— नगर के आजाद चौक के आगे टीवीएस शो रूम के पास मोड़ में एक हाइवा ने ग्राम खर्रा निवासी एक व्यक्ति का पैर को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पैर को कुचल दिया गम्भीर हालत में उसे 112 के मदद से शासकीय अस्पताल लाया गया है कांग्रेस कार्यकर्ता सरजू साहू को तुरन्त ही दुर्घटना का पता चलते ही 112 को फोन के माध्यम से सूचना देकर बुलाया गया श्री साहू अस्पताल में ही रहकर इलाज करवा रहे है घायल के होश में आने पर उनके परिजन को सूचना दी जावेगी ज्ञात हो यह मोड़ बहुत ही खतरनाक हो गया है तेज गति से चलने वाले रेती भरी गाड़ियां इसे और खतरनाक बना रही है इस मोड़ पर ही वाहन बेतरबी से खड़े रहते है