पाटन। थाना पाटन अंतर्गत ग्राम तरीघाट में खारून नदी किनारे स्थित ग्राम तरीघाट में भगवान श्री कृष्ण एवं कर्मा माता का मंदिर है जहां से अज्ञात चोर द्वारा बीती भगवान श्री कृष्ण का पत्थर का मूर्ति एवं चांदी का मुकुट चोरी कर लिया गया था।
चोरी की जानकारी आज सुबह पुजारी पूजा करने गया और मंदिर ताला टूटा हुआ मिला अंदर जाकर देखने पर भगवान कृष्ण की मूर्ति नही था। जिसके बाद गांव के सरपंच अशोक कुमार साहू ने थाना पाटन में आज दिनांक 13 /6/22 को अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया था। पाटन थाना पुलिस द्वारा भादवि की धारा 457,380 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। संदेह के आधार पर गांव के ही कृष्ण कुमार साहू पिता मनहरण साहू उम्र 30 वर्ष निवासी तरीघाट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से भगवान श्री कृष्ण की पत्थर की मूर्ति एवं चांदी का मुकुट जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।